Friday, April 10, 2009

बैगानी शादी मे अब्दुल्लाह दीवाने

सब से पहले तो नईदुनिया से क्षमा चाहता हू की उनकी इज़ाज़त के बिना उनकी खबर को अपने ब्लॉग पर चिपका रहा (http://epaper.naidunia.com/Details.aspx?id=47900&boxid=27651468). सुशील दोषी क्रिकेट के जाने माने टीवी commentator है. इंदौर से है. सो नईदुनिया के लिए नियमित रूप से क्रिकेट स्तंभ भी लिखते है. कुछ दिन पाले शाहरुख ख़ान उनकी 20-20 क्रिकेट टीम के कोच के उस प्रयोग का बचाव करते हुए सुर्ख़ियों मे आए थे जिसका सुनील गावसकर ने विरोध करा था. सुनील गावसकर अपने आप मे legendry है. साथ मे यह भी उतना ही सच है की कोलकाता नाइट राइडर्स को शाहरुख ने खरीदा है. सिर्फ़ इस लिए की शाहरुख ख़ान कुछ ऐसा प्रयोग करना चाहते है जिस का सुनील गावसकर विरोध कर रहे है, सुशील दोषी को शाहरुख से तकलीफ़ है. उस पर वे शाहरुख को नीचा बताने के लिए शाहरुख की बिल्लू को फ्लॉप और आमिर की ग़ज़नी को super hit बताते है. अब इस बात का क्रिकेट से कोई लेना देना नही, फिर भी यह बात क्रिकेट से संबंधित स्तंभ मे है.

शाहरुख ने कहा था की वे 1 प्रयोग करना चाहते है. सफल हुआ तो ठीक,नही तो टीम मे फिर से 1 कप्तान होगा.

प्रयोग करने मे हर्ज़ क्या है. प्रयोग करने से क्यों डरना. अगर एडिसन प्रयोग करने से डरता तो शायद हम आज भी अंधकार मे ही होते. ओर सुशील जी, आप भले ही बहूत जाने माने टीवी commentator है, पर आपको लेखन मे टीवी वाला मुकाम हासिल करने के लिए बहूत मेहनत करनी है...

No comments: